वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं तो वेतन नहीं कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सिंगरौली जिला कोषालय अधिकारी को आदेशित किया है कि सभी नियमित, संविदा व दैनिक वेतन भोगी शासकीय सेवकों को जून माह का वेतन उनका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट देखने के बाद ही मुहैया करायें। उन्होंने इस आदेश का गंभीरतापूर्वक पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
आदेश में कहा गया है कि माह जून 2021 के वेतन देयक के साथ वैक्सीनेशन कराए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सभी शासकीय सेवक 30 जून तक अनिवार्य रूप से स्वयं का वैक्सीनेशन कराएं एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही आम जनता को टीकाकरण के लिए करें प्रोत्साहित।