सिंगरौली सीधी जिले के झोखो बॉर्डर पर 5 घंटे तक लग रहा जाम

सिंगरौली सीधी जिले के झोखो बॉर्डर पर 5 घंटे तक लग रहा जाम

सिंगरौली जिले सीधी सिंगरौली बॉर्डर झोखों में पहली ही बारिश में सुबह के 11:00 बजे से शायं 4:00 बजे तक लगा रहा लंबा जाम जहां थाना जियावन(देवसर) एवं थाना बहरी जिला सीधी की पुलिस ने अपने अपने सीमा क्षेत्र में मोर्चा सम्हलते हुए कड़ी मशक्कत के बाद शायं 4:30 बजे को जाम खुलवाने में सफल हो पायी। विदित हो कि लगातार हो रही भारी बरसात के कारण गोपद नदी में बने पुल वनवे जिर्ण होने से हमेशा परेशानी बनी रहती इसी वजह से अक्सर इधर से जाने वाले वाहन और उधर से आने वाहन बीच में फस गए दोनो तरफ से छोटे,बड़े वाहनों का कतार बढ़ता ही चला गया जो लंबी कतार में 200 से भी ज्यादा वाहन जाम में फंस गए यह कोई पहला जाम नहीं है इस तरह से हमेशा जाम लगते ही रहते हैं गोपद पुल में निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कर जब तक पूरा नहीं हो पाएगा तब तक यह समस्या अनवरत बनी रहेगी।
सिर दर्द बना है सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग
सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट इलाका होने के कारण भारतवर्ष के कौन-कौन से आयात निर्यात वाहनों के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग की जाती है वर्षों से सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है पर सरकारें तो बनती बिगड़ती रही लेकिन इसका आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका जनप्रतिनिधि सिर्फ चिठ्ठी पत्र व्यवहार कर कागजों का हवाला देकर अपनी टीआरपी बटोरने में लगे रहते हैं समस्या का निदान हेतु कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सका जो सिंगरौली की जनता के लिए अभी तक सिर्फ अभिशाप ही साबित रहा है।