देवसर विधानसभा क्षेत्र के खुटार में एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा स्टेडियम का किया गया उदघाटन
सिंगरौली जिले में स्थापित एनटीपीसी विंध्यांचल ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बच्चों के खेलने के लिए देवसर विधानसभा क्षेत्र के खुटार मे स्टेडियम का का निर्माण कराया जिसका उदघाटन समारोह सांसद रीती पाठक के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में विधायक देवसर सुभाष रामचरित्र, कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना, एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री मुनीश जौहरी एनटीपीसी एवं शासन के सम्बंधित अधिकारी और नगर निवासी जनता जनार्दन काफी संख्या में उपस्थित हुए।
सांसद ने स्टेडियम को लोकार्पण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी विन्ध्याचल कोविड-19 महामारी के दौर में समाज की सराहनीय सेवा करने के साथ-साथ इस खुटार स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पूरा किया है जिसका आज लोकार्पण किया जा रहा है। यह स्टेडियम खेल से जुड़ी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए आदर्श स्थान साबित होगा। यह खेल जैसे फुटबॉल, बास्केट बॉल, क्रिकेट आदि के लिए उपयोगी होगा ही साथ इस शहर के लोगों को सुबह और शाम सैर के लिए उपयोगी होगा। यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिससे खुटार शहर को नई पहचान मिलेगी. विधायक, देवसर श्री सुभाष रामचरित्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल का जीवन में उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का खेल से शाररिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है।
एनटीपीसी विन्ध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पी के बिस्वास ने माननीय सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही अनुरोध किया की इसी तरह से आपके मार्गदर्शन हमें आगे भी प्राप्त होते रहे, इस क्षेत्र की प्रगति के लिए आप सबका सुझाव एवं सहयोग जरूरी है।