सरई थाना अंतर्गत ग्राम सुलियरी फाट पानी के पास 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर पलटी दर्जनों लोग घायल

सरई थाना अंतर्गत ग्राम सुलियरी फाट पानी के पास 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर पलटी दर्जनों लोग घायल

बस में 50 से ज्यादा सवारी बैठाने की वजह से बस अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमे करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं सिंगरौली व जबलपुर के प्रभारी आरटीओ संतोष पाल ने टेलिफोनिक बातचीत में कहा कि बस मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी 32 सीटर में 50 से ज्यादा सवारी बैठा ना गलत है फिटनेस परमिट के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की वजह से सरकार ने 30 जून तक सभी का फिटनेस परमिट बढ़ा दिया है वही बताया जा रहा है कि शाहवाल बस शाम को गजराबहरा से लंघाडोल की तरफ जा रही थी तभी सुलियरी फाट पानी मोड़ पर अनियंत्रित होकर अचानक पलट जाने से दर्जन भर लोगों को गंभीर चोटें आई हैं हालांकि किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की खबर नहीं है वहीं कुछ बस मे सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं घायल यात्रियों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरई मे भेंज दिया गया वहीं हल्की चोटें आनेवालों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि बस मे करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे व बस मे क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से बस को नियंत्रण नहीं किया जा सका जिससे इतनी भयानक दुर्घटना घटित हुई।
vol – बस की दुर्घटना होने पर जैसे ही स्थानीय देवसर विधायक सुभाष वर्मा को सूचना मिली भगतउन्होंने तत्काल घायलों को सरई चिकित्सालय पहुंचाने के लिए अधिकारियों से बात करके घायलों को सरई अस्पताल पहुंचवाया और उनकी उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया