सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के लोगों ने कलेक्टर गौरव बैनल से की मुलाकात विस्थापन में बरती जा रही विसंगतियों पर हुई चर्चा
सरकारी भूमि, वन भूमि, एग्रीमेंटभूमि पर बसे लोगों के विस्थापन में बरती जा रही विसंगतियों पर हुई चर्चा
(सिंगरौली)
सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्य अमित तिवारी ,राजेश गुप्ता, बंटी सिन्हा, शंकर सोनी, कुलदीप नामदेव ने सिंगरौली के नवागत कलेक्टर गौरव बैनल से सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ भेंट किया॥ इस दौरान मोरवा में एनसीएल द्वारा अधिग्रहित की जा रही सरकारी भूमि,वन भूमि, एग्रीमेंट की भूमि पर भवन निर्माण कर निवासरत लोगों के साथ हो रही विसंगतियों को लेकर प्रमुखता से बात हुई ॥ कलेक्टर गौरव बैनल ने विस्थापन के मुद्दे पर दीपावली के बाद विचार करने का आश्वासन दिया है ॥अमित तिवारी ने बताया कि नवागत कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले में आते ही एक्शन मोड में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व सहित विभिन्न विभागों में कड़ा रुख अपनाया है ॥साथ ही एनटीपीसी जैसे आलिशान जगह को छोड़ कर सरकारी बंगले में रहने का मन बनाया है ॥जबकि अभी तक जिले के कलेक्टर, एसपी सहित कई आला अधिकारी एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रहते आ रहे थे लेकिन नवागत कलेक्टर गौरव बैनल ने इस नियम को तोड़ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है निश्चित रूप से इनके कार्य काल में सिंगरौली का बेहतर विकास होगा ॥ साथ ही निश्चित रूप से विस्थापन के क्रम में सरकारी भूमि, वन भूमि, एग्रीमेंट भूमि पर भवन निर्माण कर निवासरत परिवारों को नीति संगत विस्थापन का लाभ दिलाने का कार्य कलेक्टर साहब करेंगे ऐसी उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है ॥