दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल स्थित ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा

दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल स्थित ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा
देश के बड़े ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन पर पड़ा आईटी का छापा एक साथ पांच जगह पर पड़ा आईटी का छापा कार्यवाही चल रही है। शेयर प्राइस में गड़बड़ियां की शिकायतों की हो रही जांच। शैल कंपनियों से 75 करोड़ की एंट्री! आयकर विभाग को दिलीप बिल्डकॉन के यहां मॉरीशस से आई एंट्री मिली!दिलीप बिल्डकॉन के यहां आयकर की टीम को मिले लाल बस्ते में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज!, कई विभागों के लेन देन की एंट्री!