घर से घूमने निकले 4 नाबालिकों को मोरवा पुलिस ने रीवा से किया दस्तयाब

घर से घूमने निकले 4 नाबालिकों को मोरवा पुलिस ने रीवा से किया दस्तयाब

बच्चों ने घर से निकलने से पहले बाकायदा छोड़ा था परिजनों के नाम हस्ताक्षर पत्र

(सिंगरौली)
रविवार देर शाम परिजनों की गैर मौजूदगी में घर का ताला खोल घर से घूमने निकले चार नाबालिकों को 12 घंटे के भीतर मोरवा पुलिस ने रीवा पुलिस के सहयोग से रीवा जिले के अमिहया से दस्तयाब कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के भलुगड निवासी दंपति मोरवा के वार्ड क्रमांक 3 स्थित विमल कॉलोनी के समीप रह कर बच्चों क्रमशः 13 वर्षीय एवं 8 वर्षीय की शिक्षा दीक्षा कर रहे थे। रविवार को उनके परिजनों ने उन्हें घर में बंद कर किसी समारोह में भलूगढ़ गए थे। वहीं उनके घर के पास ही रह रहे उनके साले के बच्चे 13 वर्ष एवं 9 वर्ष ने उनसे चाबी लेकर उनके घर का ताला खोल दिया था। इसके बाद सभी घर के आंगन में खेलने में मशरूफ हो गए थे। इसी बीच उनके स्वर्गीय साले की पत्नी दुकान से घर आई तो उन्हें खेलते देख पुनः घर में बंद कर दिया और इसकी सूचना उनके परिजनों को भलूगढ़ दे दी। परंतु दोबारा जब वह घर लौटी तो महिला को घर से बच्चे नदारत दिखे। उन्होंने परिजनों के लिए बाकायदा हस्ताक्षर पत्र छोड़ा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह चिंता ना करें वह घूमने जा रहे हैं और 2 महीने में लौट आएंगे। देर रात तक पता तलाश करने पर भी जब बच्चों की सूचना नहीं लगी तो परिजनों ने मोरवा थाने में इसकी सूचना दी। मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने तत्काल सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में मामला पंजीबद्ध कर एक पुलिस टीम का गठन कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद सोमवार सुबह बच्चों के हाथ में पड़ा मोबाइल चालू हुआ तो पुलिस को मालूम चला कि बच्चे रीवा पहुंच गए हैं। पुलिस ने तत्काल रीवा जिले की पुलिस से संपर्क साधा और बच्चों को कुशल बरामद कर लिया है। देर शाम बच्चों को रीवा से वापस लाया जा रहा था।