स्वच्छता ही सेवा है आइए स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें मिलकर संकल्प करें
बैरसिया।।बैरसिया को स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर बनाने का स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ जोड़ी अभियान के तहत आज बैरसिया में सामूहिक स्वच्छता अभियान संचालित कर नगर के बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया एवं दुकानदारों को डस्टबिन और कपड़े के थैले वितरित किए गए
इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमति मालती राय भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्त्ता गण,एमआईसी सदस्य आर.के.सिंह बघेल,बैरसिया के समस्त पार्षद गण, सी.एम.ओ. बैरसिया आर.के. सक्सेना एवं जन समुदाय उपस्थित रहे।