प्राक्कलन के अनुरूप नही कराया जा रहा है नाली का निर्माण कार्य एक-एक फीट दूरी पर सरिया लगाने के आरोप
सिंगरौली 11 अक्टूबर। नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 28 के कचनी मोड़ से काचन नदी तक आरसीसी नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन आरोप लग रहे हैं कि संविदाकार सरिया लगाने में कंजूसी कर रहा है। इन आरोपो में कितना दम है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। उपयंत्री की भूमिका पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।
दरअसल नपानि के वार्ड क्रमांक 28 कचनी मोड़ से लेकर काचन नदी तक 82 लाख रूपये की लागत से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, किंतु आरोप है कि निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही कराया जा रहा है, बल्कि लोकल सरिया के साथ-साथ एक-एक फीट पर सरिया लगाई जा रही है। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं, साथ ही उपयंत्री के द्वारा की जा रही है अनदेखी पर भी लोगबाग सवाल उठाने लगे हैं। यहां के कई रहवासियों ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है