राम आयेंगे आयेंगे… फेम गायिका स्वास्ती मेहुल जैन को “सूर्यदत्त नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2025” से नवाजा
सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं सूर्यदत्त विमेन एम्पावरमेंट एंड लीडरशिप एकेडमी के कार्यक्रम में स्वर्ण पदक, पुणेरी पगड़ी, मानपत्र और सूर्यदत्त स्कार्फ ओढाकर किया सम्मान
पुणे। यहां के होटल हयात में आयोजित एक भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहुमुखी गायिका, कलाकार स्वास्ती मेहुल जैन को “सूर्यदत्त नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया। सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स और सूर्यदत्त विमेन एम्पावरमेंट एंड लीडरशिप एकेडमी द्वारा पूरे महीने महिलाओं की प्रतिभा, सृजनशीलता एवं योगदान के सम्मान करने हेतु विशेष उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस पुरस्कार के माध्यम से समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदत्त वुमन एम्पावरमेंट एंड लीडरशिप एकेडमी की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा चोरडिया व फाउंडर चेयरमैन प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने स्वास्ती मेहुल जैन को सूर्यदत्त नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार – 2025, स्वर्ण पदक, पुणेरी पगड़ी, मानपत्र और सूर्यदत्त स्कार्फ प्रदान कर विशेष रुप से सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की सहायक उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, मैनेजर ट्रेनिंग ओजस्विनी भगत, सोशल कनेक्टर डॉ संजय जोशी तथा मल्टी बिजनेसमैन राजकुमार सुराणा की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुषमा चोरडिया ने कहा, अब तक एकेडमी व सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन ने 600 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को उनके कौशल, योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी… फेम प्रसिद्ध गायिका स्वास्ती मेहुल जैन ने अपने भक्तिभाव पूर्ण गायन से सभी के हृदय जीते हैं। उनके संगीत से भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है। हमें गर्व है कि सूर्यदत्त परिवार ने ऐसी प्रतिभाशाली कलाकार को सम्मानित किया है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए स्वास्ती मेहुल जैन ने कहा, ‘सूर्यदत्त नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार – 2025’ प्राप्त कर मैं अत्यंत भावुक हूं। यह सम्मान मेरे संगीत सफर का प्रेरणादायक क्षण है। भक्ति संगीत और सुरों के माध्यम से आनंद व सकारात्मकता फैलाने का मेरा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। स्वास्ती ने सूर्यदत्त परिवार का हृदय से आभार जताया। कार्यक्रम में स्वास्ती मेहुल जैन ने अपने प्रसिद्ध भजन “राम आएंगे आएंगे..” का सुमधुर प्रस्तुतीकरण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सहायक उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा ने स्वास्ती मेहुल जैन को आगामी फरवरी माह में होने वाले सूर्यदत्त फाउंडेशन डे कार्यक्रम में आमंत्रित किया, जिसे स्वास्ती ने प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि ‘सूर्यदत्त नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार’ उन महिलाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भारतीय समाज में उल्लेखनीय कार्य किया है और अपने क्षेत्र में विविध प्रेरणादायक पहचान बनाई है। इससे पूर्व इस सम्मान से प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल, जया किशोरी व सुधा चंद्रन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों को भी सम्मानित किया गया है।
नवरात्रि एवं दीपोत्सव सरीखे पावन पर्व पर महिलाओं की शक्ति को समर्पित यह सम्मान न केवल सांस्कृतिक विरासत को सहेजता है, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाली, कलात्मक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाली महिलाओं के योगदान को भी रेखांकित करता है। सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन और सूर्यदत्त वुमन एम्पावरमेंट एंड लीडरशिप एकेडमी आगे भी इसी परंपरा को जारी रखते हुए समाज में महिला प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और प्रेरणा देती रहेगी।