जिला न्यायालय परिसर में मध्यस्थता जागरूकत्ता कार्यक्रम आयोजित

जिला न्यायालय परिसर में मध्यस्थता जागरूकत्ता कार्यक्रम आयोजित

 

श्योपुर,माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल मेहता की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन श्योपुर में मध्यस्थता के प्रति जागरूकता हेतु मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स व पैरालीगल वालेंटियर्स को मध्यस्थता प्रक्रिया, रेफरल जज व मीडिएटर्स की भूमिका से अवगत कराया गया एवं वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के अंतर्गत मध्यस्थता की प्रकिया से पक्षकारों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही अधिवक्ता एवं पक्षकारों के मध्य मध्यस्थता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अधिवक्ताओं द्वारा मध्यस्थता के संबंध में अपने विचार रखे गये।
मध्यस्थता कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वर्षा सूर्यवशी मजूमदार, जिला अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष श्री राकेश जाट व सचिव श्री मुश्ताक अहमद खांन व अन्य अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स व पैरालीगल वालेंटियर्स मुख्य रूप से उपस्थित रहे।