सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए क्षेत्र में साइबर जागरूकता अभियान चलाया।
गुरुवार शाम सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनीष खत्री जी के निर्देश एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री गौरव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने हाई स्कूल पंजरेह में साइबर जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय बच्चों को साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग कॉल, फेक वेबसाइट, बैंकिंग धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर ठगी इत्यादि के प्रति सतर्क रहने हेतु विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी साझा न करें, तथा यदि कोई साइबर अपराध घटित हो तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) अथवा नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सिंगरौली पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किये जा रहे हैं, जिससे नागरिकों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाई जा सके। खासकर स्कूलों में बच्चों के बीच इसीलिए जानकारी दी जाती है कि वह जाकर अपने माता-पिता अपने पड़ोसी अपने रिश्तेदारों को इस संबंध में जानकारी दें इस दौरान कार्यक्रम में करीब 200 की संख्या में बालक बालिकाएं एवं गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल पंजरह के अध्यापक शामिल थे उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक एचपी तिवारी सहायक उप निरीक्षक प्रवीण मरावी आरक्षण का आकाश पटेल अजय सिंह ऋषि सिंह शामिल थे