जिला कलेक्टर आर आर मीना ने मेडिकल स्टोरो के संचालन के लिये जारी किया संशोधित आदेश
सम्पूर्ण जिले में केमिस्ट (मेडिकल स्टोर) का संचालन नियमित रूप से अपने निर्धारित समय के अनुसार किया जा सकेगा
किराना दुकान,फल और सब्जियां, डेयरी एवं दुग्ध केन्द्र,आटा चक्की, पशु आहार की दुकानों का संचालन प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 6 बजे शाम तक किया जा सकेगा दाये-बाये क्रम से अलग अलग दिन क्रम से दुकान खोलने के आदेश पर मेडिकल स्टोरो के संचालन में हो रही थी परेशानी