कोरोना अनलॉक शासन के आदेशों का सख्ती से पालन कराने में जुटी रहेगी गोरबी पुलिस
देश, प्रदेश से साथ सिंगरौली जिले में फैली कोरोना वाइरस संक्रमण की गम्भीर बीमारी से आम लोगों के बचाव हेतु मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रभावशील जनता कर्फ्यू ( लाकडाउन) में मध्यप्रदेश शासन से जारी आदेश के तहत *जिला कलेक्टर सिंगरौली* द्वारा निर्धारित नियमों के साथ 01मई 2021 से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि फैलते संक्रमण को रोकते हुए लोग जिम्मेदारी के साथ दोबारा अपनी जिंदगी को पटरी पर ला सकेंगे।
*पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह* द्वारा दिए गए निर्देश एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अनिल सोनकर एवं एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में तथा *थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के कुशल नेतृत्व में *चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार* द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ नायव तहसीलदार वृत्त दुधमनिया तहशील चितरंगी जिला सिंगरौली के साथ गोरबी कस्बे एवं एनसीएल कालोनी गोरबी में अनलाक से संबंधित जारी दिशा निर्देशों का क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। सुबह से ही जुटा पुलिस बल का अमला दुकानदारों को तय समय पर और निश्चित दूरी के साथ दुकान व अपने प्रतिष्ठान खोलने की हिदायत देता दिखा। साथ ही गोरबी चौकी प्रभारी द्वारा ठेले वालों को निर्धारित स्थान पर सामान वितरित करने की हिदायत के साथ दुकानदारों को 2 गज की दूरी पर गोले बनवाकर एक समय में निश्चित लोगों को ही सामान देने की अपील की।
*उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह, रामायण प्रसाद द्विवेदी, मोहनलाल प्रजापति प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, राजमणि सिंह, सुर्जन सिंह, जीवन लाल आरक्षक त्रिवेणी तिवारी, प्रकाश सिंह, मोहम्मद कौशर, बबलू वास्केल, प्रतीक कुमार, विष्णु रावत का सराहनीय योगदान है।*