कोरसर,लौआर गोपत पुल पर लोक निर्माण विभाग रीवा के उदासीनता के कारण नहीं चालू हुआ आवागमन

कोरसर,लौआर गोपत पुल पर विभाग के उदासीनता के कारण नहीं चालू हुआ आवागमन

सिंगरौली सीधी सीमावर्ती क्षेत्र के कोरसर, लौआर गोपथ पुल का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व पूर्ण हो गया था लेकिन पुल के आगे निजी भूमि के अधिग्रहण को लेकर रोड निर्माण नहीं हो पाया था जिसमें तत्परता दिखाते हुए चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया एवं सिंगरौली कलेक्टर के द्वारा लोक निर्माण विभाग रीवा को 15 सितंबर 2025 को आदेशित किया गया था कि 15 अक्टूबर के पहले पट्टेदारों को मुआवजे का वितरण कर दिया जाए एवं भूमि को विभाग के नाम किया जाए लेकिन आज दिन तक लोक निर्माण विभाग रीवा के द्वारा मुआवजा वितरण प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया जिसको लेकर रोड निर्माण कार्य नहीं हो पाया कोरसर कोठार के सरपंच विद्यासागर तिवारी के द्वारा बताया गया कि पुल के आवागमन चालू होने से लोगों को सिंगरौली जिले से सीधी जिले में प्रवेश करने की दूरी काफी कम हो जाएगी जिससे लोगों का समय बचेगा एवं डीजल पेट्रोल का भी बचत होगा लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण आवागमन आज दिन तक बाधित है श्री तिवारी ने बताया कि इस रोड निर्माण क्षेत्र में लगभग दो एकड़ भूमि निजी है इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण किया जा सकता है जबकि विभाग के द्वारा इस प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि लोक निर्माण विभाग रीवा के द्वारा इस प्रक्रिया को कब तक पूर्ण किया जाता है