ग्राम पंचायत कोरसर कोठार एवं कोरसर के ग्रामीण अंधेरे में मनाया दीपावली महीनों से जला है ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर जलने से अन्नदाता चिंतित बिजली विभाग कुंभकरणीय नींद में
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरसर एवं ग्राम पंचायत कोरसर कोठार में करीब 2 महीने से ट्रांसफार्मर जला है जिसको लेकर दीपावली पर्व भी लोग अंधेरे में मनाने को मजबूर नजर आए कोरसर कोठार के सरपंच विद्यासागर तिवारी द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं जो की 10 दिन में ही ट्रांसफार्मर जल जाते हैं यह एक बार की कहानी नहीं इन ग्राम पंचायतों में कभी सही तरीके से बिजली नहीं मिल पाती जिसको लेकर अन्नदाता भी चिंतित हैं और उनकी फसलें नष्ट हो रही है जबकि इस ग्राम पंचायत में ज्यादातर लोग कृषि पर ही आश्रित है सरपंच श्री तिवारी ने कहा कि जेई से बात करने पर भी ट्रांसफार्मर को कई महीने तक नहीं बदला जाता है जबकि उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल भर दिया गया है उन्होंने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई के उदासीनता के कारण विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से चर्मरा गई है सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए एवं 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है तो वही चितरंगी में बैठे बिजली विभाग के जेई उनके सिद्धांतों पर पानी फेरते नजर आ रहे है जेई के उदासीनता के कारण इन ग्राम पंचायतों में लगातार बिजली का संकट बना रहता है श्री तिवारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी उपभोक्ताओं के पास बिजली के बिल पहुंच गए हैं लेकिन जब उपभोक्ता बिजली के संकट को झेल रहे हैं ग्राम पंचायत के ज्यादातर एरिया में अंधेरा छाया है ऐसी स्थिति में उनके द्वारा बिल कैसे भरा जाएगा