8 शराबी वाहन चालको पर हुई कार्रवाई यातायात पुलिस ने वाहन को जप्त कर भेजा न्यायालय

8 शराबी वाहन चालको पर हुई कार्रवाई यातायात पुलिस ने वाहन को जप्त कर भेजा न्यायालय

सिंगरौली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत 29-30 अगस्त को मध्य रात्रि को जयंत बस पड़ाव पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 56 चालकों की चेकिंग की गई। जिसमें 8 वाहन चालक शराब के नशे में पाये जाने पर कार्रवाई की गई।
यहां बताते चले कि जानकारी में बताया गया कि बीते 1 जनवरी से 30 अगस्त तक 106 वाहनों पर हुई कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर निराकरण के लिए न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें न्यायालय द्वारा 12 लाख 50 हजार जुर्माना अधिग्रहित किया गया। इसके अलावा जनवरी से लेकर अब तक 80 वाहन चालको का लाईसेंस निरस्त किया गया। आज की कार्रवाई में 8 वाहन चालक नशे में धुत्त पाये गये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि सुरेश शुक्ला, आर प्रवेश, आर रमेश एवं जितेंद्र अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।