सरपंच के पुत्र ने कलेक्टर बताकर कर रहा था बाजार में वसूली ग्राम पंचायत पोड़ी तृतीय के दुधमनिया कस्बा का मामला

सरपंच के पुत्र ने कलेक्टर बताकर कर रहा था बाजार में वसूली ग्राम पंचायत पोड़ी तृतीय के दुधमनिया कस्बा का मामला

चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र चितरंगी के ग्राम पंचायत पोड़ी तृतीय स्थित दुधमनिया कस्बा में बैठकी के नाम पर सरंपच के पुत्र बेजा वसूली कर रहा था। जहां विरोध करने पर अपने आप को कलेक्टर बताने लगा। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों की पुष्टि URJADHANI NEWS नही करता है।
जिले में सरपंच पुत्र की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक तो अवैध तरीके से साप्ताहिक बाजार में अपने साथियों के साथ मिलकर वसूली कर रहा है और जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो उसने अपने आप को कलेक्टर तक बता डाला। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि सरपंच फूलमती साकेत है और उनके सुपुत्र लड्डू लाल सकेत अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार में अवैध वसूली करते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में स्थानीय निवासी लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में बीते शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है। ग्राम पंचायत में अभी तक बाजार बैठकी वसूली का ठेका नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद सरपंच और उनके लड़के दबंगई दिखाते हैं और जबरन यहां के व्यापारियों से बाजार बैठकी वसूलते हैं जो बाजार बैठकी नहीं देता उसे सामान लेते हैं या उसका सामान फेंक देते हैं। जब दुकानदार सरपंच पुत्र से पूछते हैं कि आप किस हैसियत से वसूल रहे हैं, यहां पर बाजार बैठकी तो खुद को कलेक्टर बताते हैं। इस मामले पर चितरंगी जनपद सीईओ मानसिंह का कहना है कि हॉ इस बात की शिकायत मेरे पास आई है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह जरूर पता चला है कि वहां पर बाजार बैठकी का कोई ठेका नहीं है। किन परिस्थितियों में बाजार बैठकी वसूली जा रही है, इसका पता लगाएंगे और कोई दोषी होगा तो उसे पर कार्यवाही करेंगे।