54 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ कारोबारी धराया बरका-घोघरा तिराहा पर सरई पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरा-बरका तिराहा में आज दिन शनिवार को 54 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा है। साथ ही अपाची वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम घोघरा बरका तिराहा में आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा पिता रामदास विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम सर्राटोला चौकी बरका के द्वारा अपाची मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 एमके 2428 में 5 कार्टून अवैध देशी प्लेन शराब एवं एक कार्टून में देशी लाल मसाला शराब कुल 54 लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उनि सूरज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर राम निरंजन, लक्ष्मीकांत साहू, अनुराग मिश्रा, हरिभजन सिंह, आर रिंकू धाकड़, शिवम पाटकर, आर अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।