वीडियो कॉन्फ्रेंस में गैरहाजिर ननि उपयंत्री सस्पेंड निगमायुक्त ने की कार्रवाई, लापरवाह ननि कमियों में हड़कंप
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली में पदस्थ उपयंत्री धु्रव कुमार सिंह को निगमायुक्त सविता प्रधान ने निलंबित कर दिया है। आयुक्त के इस कार्रवाई से लापरवाह ननि अमले में हड़कंप मच गया है।
आयुक्त ने उपयंत्री के खिलाफ निलंबन आदेश जारी किया है। जिसमें उल्लेख है कि नपानि सिंगरौली द्वारा 27 अगस्त को गूगल एप द्वारा वीडियों कॉन्फ्रे्रं स के माध्यम से जानकारी ली जा रही थी, जिसमें निगम के सभी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी जुड़े हुये थे। किंतु धु्रव कुमार सिंह उपयंत्री निरंतर दो वीडियों कॉन्फ्रेंस में गैरहाजिर रहे हैं एवं माईक ऑन करके अभद्र भाषा का उपयोग किया। उपयंत्री का उक्त कृत्य अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का द्योतक है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि उक्त वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा की जा रही थी। उपयंत्री धु्रव कुमार सिंह को उक्त कृत्य के कारणा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।