एनसीएल के टाइम कीपर पर चाकू से जानलेवा हमला एनसीएल कर्मी आरोपी गिरफ्तार

एनसीएल के टाइम कीपर पर चाकू से जानलेवा हमला एनसीएल कर्मी आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली एनसीएल के जयंत परियोजना के टाइम ऑफिस में उस समय हड़कंप एवं अफरा तफरी मच गया, जब दो एनसीएल कर्मी अटेंडेंस को लेकर दफ्तर के अंदर भीड़ गये। जहां एक एनसीएल कर्मी को दूसरे एनसीएल कर्मी ने चाकू से गोद-गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेने में सफल रही। घायल एनसीएल कर्मी का ईलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में चल रहा है।
घटना के संबंध में जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना आज दिन मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के आसपास की है। जब आरोपी कर्मचारी रामनरेश चौधरी जो एनसीएल में ओवरमैन के पद पर पदस्थ हैं, वह पुराना टाइम ऑफिस में पहुंचा था और अटेंडेंस लगाना चाह रहा था, जबकि वह देरी पहुंचा था, तो वहां पर ड्यूटी में तैनात टाइम कीपर धर्मेंद्र मिश्रा ने अटेंडेंस को लेकर के आरोपी को रोकते हुये टोका। इसके बाद आरोपी रामनरेश चौधरी भड़क गया और जेब में रखा हुआ एक चाकू निकालकर टाइम कीपर धर्मेंद्र पर हमला बोल दिया और चाकुओं से कई वार किया। इस घटना में घायल टाइम कीपर धर्मेंद्र मिश्रा के पेट में चाकू लगा है। जिसमें 10 टांके लगाने पड़े हैं। इसके अलावा उनके कान पर भी चाकू मारा गया है। मौके पर मौजूद अन्य एनसीएल कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुये घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस फौरन घटना स्थल पहुंच घायल टाइम कीपर को उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत के लिए रवाना किया। वहीं आरोपी रामनरेश चौधरी पिता रामरित चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी कोहड्रा थाना कोतमा जिला अनूपपुर हाल निवासी बी 187 सेक्टर जयंत को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस धारा 296, 109 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। आरोपी को दबोचने में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी एसआई सुधाकर सिंह, एएसआई जिवेन्द्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, दीपनारायण केवट, राजेश द्विवेदी, प्रआर सुनील मिश्रा, वीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, भूपेन्द्र सिंह, सुबोध तोमर, सिरदैलाल उईके, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल की भूमिका सराहनीय रही।