सुहागिनों ने भगवान शिव और माता पार्वती का किया पूजन निर्जला उपवास रख मांगा अखंड सुहाग

सुहागिनों ने भगवान शिव और माता पार्वती का किया पूजन निर्जला उपवास रख मांगा अखंड सुहाग

मंगलवार को हरतालिका तीज के अवसर पर अखंड सौभाग्य और पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखा। घरों में आस्था और उल्लास भाव के साथ निर्जला उपवास रखकर महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की और आरती उतारी तो देर शाम शिवालयों में पहुंचकर पति-पत्नी ने भगवान का दर्शन किया। साथ ही परिवार की सुख समृद्धि के लिए भगवान से आशीष मांगा।

इस दौरान घरों में दिनभर सुहागिनों ने निर्जला रहकर उपवास किया। शाम को भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा करने की तैयारी शुरू की। पूजा के लिए फूलों की मौरी के साथ बिंदी, सिंदूर, बिछिया, मांग टीक व आलता सहित अन्य श्रृंगार की सामग्री रखी गई। मिट्टी के शिव-पार्वती की प्रतिमा के सामने पूजन सामग्री रखकर चंदन, कई प्रकार के फल व मिष्ठान चढ़ाकर उनका गंगाजल से अभिषेक किया गया। पूजन के समय के पलों को स्मृतियों में सहेजने के लिए उसकी तस्वीरों के अपने मोबाइल में संजोते भी दिखे। सुहागिनों ने अपने-अपने पतियों का पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन के बाद सुहागिनें अपने पतियों के साथ मंदिरों में भी गई। मोरवा में देर शाम तक बस स्टैंड समीप शिव मंदिर, पूर्व विधायक निवास स्थित शिव मंदिर, एलआईजी चौक व भगत सिंह कॉलोनी के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ से पति की खुशी और परिवार की समृद्धि के लिए कामना की गई। निर्जला उपवास रखने वाली सुहागिनें बुधवार को उपवास का पारण कर व्रत को तोड़ेगी।