ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही टीएचडीसी कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही टीएचडीसी
कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सिंगरौली कोल ब्लॉक अमिलिया ग्राम पिड़रवाह का एवॉर्ड वर्ष 2019 में टीएचडीसी कंपनी के द्वारा किया गया। लेकिन आज तक समस्याओं का निराकरण नही किया गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री बंशमणि वर्मा, देवेन्द्र पाठक, सीपी शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्टर को 13 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौपा गया है।
पूर्व मंत्री का आरोप है कि टीएचडीसी कंपनी ग्रामीण के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। कंपनी पर प्रशासन का कोई अंकुश नही है। यहां के कई विस्थापितो के साथ अन्याय हुआ है। 2932 मकानों में 2500 मकानों का कंपनी के द्वारा राशि जमा कर भुगतान किया गया। शेष मकानों का भुगतान जमा ही नही किया। कंपनी के द्वारा कई विस्थापित परिवारों को सूची से वंचित कर दिया गया है। जिससे पुनर्वास का लाभ नही मिल पा रहा है। कलेक्टर ने उक्त बिन्दुओं पर सात दिवस के अंदर निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेसियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।