चितरंगी में 12 दिन की नवजात बच्ची का अपहरण पुलिस ने 2 घंटे में कराया बरामद
सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तमई निवासी पानकली पति रामकेश पाल की मात्र 12 दिन की नवजात बच्ची को एक अज्ञात महिला ने चितरंगी बाजार में जबरन छीनकर फरार हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, पानकली पाल अपने मायके दुधमनिया से ससुराल जा रही थीं, तभी चितरंगी में अचानक महिला ने उनकी बच्ची को छीन लिया और मौके से भाग निकली। तत्काल घटना की सूचना थाना चितरंगी पुलिस को दी गई एसडीओपी चितरंगी राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता और अथक प्रयास करते हुए महज दो घंटे में ही अपहृत नवजात बच्ची और आरोपी महिला आरती नाई पिता रामकुमार नाई निवासी खटाई को ढूंढ कर पुलिस ने अपहृत बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है तथा आरोपी महिला के विरुद्ध थाना चितरंगी में अपराध क्रमांक 389/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।