एक्शन में आया प्रशासन, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जियावन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

एक्शन में आया प्रशासन, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाह

एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने की कई कार्यवाही

देवसर थाना जियावन अंतर्गत मुख्यालय बाजार देवसर में विगत कई दिनों से व्यापारियों एवं आमजन द्वारा लाकडाउन में भी की जा रही मनमानी तथा लापरवाही की खबरें प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान में लेकर विगत 17 मई को उपखंड कार्यालय देवसर के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर सह जिला कोविड-19 प्रभारी डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम विकास सिंह, देवसर एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, तहसीलदार बीआर सिंह, नगर निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी तथा व्यापारियों की उपस्थिति में हुई मीटिंग के दौरान काफी समझाइश दी गई किंतु तमाम कोशिशों के बाद भी लॉकडाउन के पालन में की जा रही अनदेखी और लापरवाही पर शिकंजा कसने हेतु प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ चुका है और विगत 17 मई की सायंकाल से लेकर आज 18 मई की दोपहर तक में एसडीएम विकास सिंह व एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई ।
■ *ज्वेलरी शॉप के विरुद्ध हुई कार्यवाही* :- बाजार स्थित जगदीश ज्वेलरी शॉप में सटर बंद कर के करीबन आधा दर्जन से भी अधिक ग्राहकों को अंदर बैठा कर दुकानदार द्वारा ग्राहकी की जा रही थी तभी इस मामले की भनक वहां मौजूद पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्राहकों को दुकान से बाहर खदेड़ा तथा ज्वेलर्स की दुकान सील कर उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई ।
■ *कुल 21 वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही :-* जियावनन पुलिस द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से किए जा रहे बाजार के निरीक्षण के दौरान बिना मास्क और बेवजह घूम रहे लोगों को कानूनी सबक सिखाया है जिसमें कुल 16 बाइक सवारों तथा 1 नग स्कॉर्पियो वाहन, एक टाटा नैनो कार, एक नग पिकअप वाहन, एक ऑटो रिक्शा और एक ट्रैक्टर के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है पुलिस के इस कार्यवाही से हड़कंप सा मच गया है ।
■ *जुआ खेलते रंगे हाथ धरे गए नवयुवक :*-पुलिस द्वारा किए जा रहे बाजार का निरीक्षण एवं गश्ती के दौरान शिव मंदिर रोड स्थित एक दुकान के अंदर कुछ नवयुवक व नाबालिक लड़कों द्वारा ताश के पत्तों से जुआ खेली जा रही थी तभी एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी की नजर उन पर पड़ गई और मौके से कुछ नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद कर कार्यवाही की गई ।
दो जरिकेन मे करीबन 60 लीटर डीजल पकड़ाया :-बाजार स्थित किए जा रहे पुलिस भ्रमण के दौरान एक बाइक सवार के कब्जे से दो बड़ी जरकिन में तकरीबन 60 लीटर डीजल पुलिस के हाथ लगा जिसकी रसीद ना होने पर अवैध मानते हुए पुलिस ने जब्ती की कार्यवाही की ।