झोखो चेक पोस्ट पर भरपेट कराया जा रहा है भोजन लोग कर रहे हैं तारीफ

झोखो चेक पोस्ट पर भरपेट कराया जा रहा है भोजन लोग कर रहे हैं तारीफ

कोरोना काल के इस विकट संकट में उदारवादी प्रवृत्ति के आचरण वाले रमेश चंद्र तिवारी ने अपनी ड्यूटी को कर्तव्यनिष्ठाता से निभाते हुए जनसेवा का भी बीणा उठा लिया है जहां भूखो एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करा कर जो झोखो चेक पोस्ट पर पहुंचे भूले भटके लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है।
रमेश चंद तिवारी ने अपने शब्दों में कहा कि रहिमन पंछीन के पिए घटे न सरिता नीर धर्म किये धन ना घटे जो सहाय रघुवीर सब जानते हैं पर कोई आगे नहीं आता इसी जूनून बस एक छोटी सी मेरे तरफ से कोशिश है कि दीन दुखियों का सेवा करने का मौका मिला है क्यों न इसका लाभ उठा लिया जाय ऐसे समय में जब दीन दुखियों के सेवा की जरुरत है मैं अनुरोध करता हूं कि एक बार सेवा का अवसर दें और हम भी इस संकट के पल में दीन दुखियों का सेवा कर अपने जीवन को सफल बना सकें।रमेश चन्द्र तिवारी, चेक पोस्ट सहायक प्रभारी झोखो के साथ इस पुनीत काम में बृजेश शिल्पी पटवारी पराई श्याम कार्तिक दिवेदी शिक्षक पराई राजेन्द्र प्रसाद पनिका विकास दिवेदी आरक्षक जियावन शिव चौहान आरक्षक जियावन भी अपना हाथ बटा रहे है