सिंगरौली जिले में पचास आईसीयू बेड बढाने के सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

सिंगरौली जिले में पचास आईसीयू बेड बढाने के सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभागीय समीक्षा बैठक की है जिसमें रीवा संभाग के सभी जिलों के जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां की स्थिति का जायजा लिया इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कई निर्देश भी दिए है.

दरअसल सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसे लेकर बेहद संवेदनशील हैं इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान ने संभागीय बैठक ली जिसमें सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने 50 आईसीयू बेड बढ़ाने और 20 कोविड वे ड बढ़ाने के निर्देश दिए

सिंगरौली जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली जिले में 50 आईसीयू की बेड बढ़ाए जाएं इसके साथ ही उन्होंने 20 बेड का और कोविड सेंटर बनाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए… जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।