झोखो चेकपोस्ट सहायक प्रभारी ने बाटे मास्क एवं सेनेटाईजर लोगों ने की सराहना

झोखो चेकपोस्ट सहायक प्रभारी ने बाटे मास्क एवं सेनेटाईजर लोगों ने की सराहना

चितरंगी तहसील अंतर्गत संचालित झोखो चेक पोस्ट पर तैनात सहायक चेकपोस्ट प्रभारी रमेश चंद्र तिवारी एवं शिक्षक व पटवारी गण द्वारा तत्परता से कर्तव्यनिष्ठ होकर संपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है यहां पूर्णत :आवागवन पर प्रतिबंध है और चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर व्यक्तियों की जांच पड़ताल एवं बाहर से आए लोगों को निर्धारित कोविड सेंटर में भेजकर क्वॉरेंटाइन किया जाता है ।इसके साथ ही जरूरत मंद लोगों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की भी व्यवस्था है जो अब तक दो हजार से भी ज्यादा लोगों को मांस्क और सेनीटाइजर वितरित किया जा चुका है।
बड़ी बात सहायक चेक पोस्ट प्रभारी रमेश चंद्र तिवारी अब अपने ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का भी मिसाल पेश करेंगे उन्होंने बताया कि चितरंगी क्षेत्र के जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए हम भोजन की व्यवस्था कराएंगे जो सुबह के 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाएगी।जहां आंनडियुटी रमेश चन्द्र तिवारी, चेक पोस्ट सहायक प्रभारी झोखो बृजेश शिल्पी पटवारी पराई श्याम कार्तिक द्विवेदी शिक्षक पराई राजेन्द्र प्रसाद पनिका विकास द्विवेदी आरक्षक जियावन शिव चौहान आरक्षक जियावन उपस्थित रहें