लॉकडाउन के बीच पुलिस ने भी बढ़ाई शख्ती मोरवा एवं गोरबी में जगह जगह चेकिंग लगाकर काटा चालान

लॉकडाउन के बीच पुलिस ने भी बढ़ाई शख्ती मोरवा एवं गोरबी में जगह जगह चेकिंग लगाकर काटा चालान

कोरोना संक्रमण के मामलों में अभी तक कोई भारी गिरावट नहीं आई है। जिसे देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। ऐसे में पुलिस ने भी सख्ती बढ़ाते हुए चक्रमई भ्रमण जारी रखा।
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के आदेश पर एक ओर जहाँ *एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक* ने थाने के पुलिस बल के साथ मस्जिद तिराहा, गायत्री मंदिर रोड, एलआईजी तिराहा समेत मुख्य बाजार पर आते जाते लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। वहीं अनावश्यक घूम रहे लोगों पर लगाम कसते हुए उनपर चालानी कार्यवाही भी की। वहीं थाना क्षेत्र से गोरबी चौकी में *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के नेत्रित्व में *उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार* द्वारा चौकी गोरबी के पुलिस बल के साथ लगातार एनसीएल कालोनी गोरबी, कस्बा एवं ग्रामीण अंचल में भ्रमण कर आम लोगों को अपने घर में ही रहने तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही आवश्यक रूप से मास्क लगा कर सावधानी के साथ घर से बाहर निकलने की समझाइश दी। साथ ही किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक अथवा अन्य कोई भी भीड़ भाड़ एकत्रित होने वाले कार्यक्रम किसी भी हालत में आयोजित न करने की हिदायत भी लगातार दी जा रही है। रविवार को भी *चौकी प्रभारी गोरवी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा हमराह एएसआई. सतीश दीक्षित, रामायण प्रसाद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, राजमणि सिंह आरक्षक त्रिवेणी तिवारी, प्रकाश सिंह* को लेकर एनसीएल कालोनी गोरवी एवं कस्वा गोरवी में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई ताकि कोरोना वाइरस के संक्रमण से आम लोगों का बचाव किया जा सके।