आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा जिले के वल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का भौतिक निरीक्षण किया गया। चिनगी टोला, गडहरा, करई ग्राम इत्यादि गॉव/मोहल्ला में स्थापित मतदान केन्द्रो में जाकर वहॉ के आमजन मानस से जनसंवाद के माध्यम से रू-ब-रू होकर उनकी समस्या को सुना गया। साथ ही बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रलोभन या भयभीत करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी/सूचना तत्काल पुलिस को दिया जावे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जाना गया तथा निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन अनुसार सम्पूर्ण व्यवस्था समय पर किये जाने के निर्देश दिये गये।
मतदान के दौरान किसी भी स्थिति में अनावश्यक भीड़ न लगे- पुलिस अधीक्षक
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारी नियमित रूप से साथ में क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखें। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गतिविधियों को चिन्हित करते हुए उस पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। भ्रमण के दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक नें आमजन को यह अश्वस्त किया गया कि विधानसभा चुनाव पूर्णतः निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा। संवेदनशील और आशंका वाले सभी क्षेत्रो पर पुलिस के द्वारा निरंतर रूप सघन निगाह रखी जा रही है।