भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, आरोपी गया जेल

बरगवां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
जानकारी अनुसार बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बडोखर का राहुल साकेत व ग्राम पतेरी का रुद्राक्ष उर्फ छोटे दुबे दोनों अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राम पतेरी तिराहा में ग्राहको के इंतजार में खडे हैं। जिस पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के सतत निगरानी निरीक्षक ने अजीत सिंह के साथ एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की। जहां ग्राम पतेरी में आरोपी राहुल साकेत पिता लालजी साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी बडोखर से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01 किलो 100 ग्राम कीमती 26,000 रूपये का बरामद कर आरोपी को अपराध क्र. 858/2023 धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। तथा मामले में रुद्राक्ष उर्फ छोटू दुबे फरार हो गया। पुलिस उसकी धर पकड़ के दिए विभिन्न जहां पर छापेमारी कर रही है। मामले की विवेचना जारी है।