हजारों लीटर बह गया अमृत जल योजना का पानी
बेसुध ननि अमला,वार्ड क्र.31 हर्रई पूर्व का मामला
सिंगरौली 10 मई। गर्मी के महीने में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन ननि अमले की लापरवाही से वार्ड क्र.31 हर्रई पूर्व के सेफ्टी वाल्व से हजारों लीटर पानी बह गया।
दरअसल बैढऩ के कई अंचलों में अमृत जल योजना के तहत जलापूर्ति की जा रही है। लेकिन आरोप है कि इस योजना में जमकर बंदरबांट हुई है। अभी भी जगह-जगह सप्लाई के दौरान पाईप लाईनें फूट जा रही हैं। जिसके चलते पानी खेतों, सड़कों पर भर जा रहा है। सोमवार को नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्र.31 हर्रई पूर्व पेयजल टंकी के समीप सेफ्टी वाल्व से हजारों लीटर पानी बहकर चला गया। सूचना के बावजूद सेफ्टी वाल्व को बंद करने की जरूरत ननि अमला नहीं समझा। लिहाजा अमृत जल योजना का पानी खेतों में फैलता रहा। यहां के रहवासियों का आरोप है कि लगातार जलापूर्ति भी नहीं किया जा रहा है और बर्बाद हो रहे पानी को रोकने का इंतजामात नहीं है। रहवासियों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।