कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई मोहनियां चौकी पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
मोहनियां चौकी पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

सीधी जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए निर्धारित मापदंड से अधिक यात्रियों को ठूस कर चलने वाले वाहनों व चालकों के विरुद्ध मोहनियां चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वाहनों को गिरफ्त में लिया है
एसपी पंकज कुमावत एएसपी अंजूलता पटले के निर्देश पर टीआई केएस बघेल व चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में सीधी रीवा रोड पर चेकिंग के दौरान यात्री बस पिक अप सहित चार वाहन जप्त करते हुए उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधि. कि धारा 51(बी) व महामारी अधि. 3/4(बी) एवं आईपीसी कि धारा 188,269,270 के तहत मामला दर्ज किया है
एसडीओपी नीरज नामदेव एवं के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में प्र.आ. शैलेंद्र सिंह आरक्षक प्रवीण सैनिक सनत तिवारी व केके मिश्रा शामिल रहे