अब गुना के निजी स्कूल में हिजाब में नजर आईं बच्चियां छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन

गुना ज़िले में कैंट के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिजाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। छात्र संगठनों ने मामले में हंगामा किया। विवाद बढ़ने की आशंका में स्कूल प्रिंसिपल और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली टीचर को हटा दिया गया है।मध्य प्रदेश में एक बार फिर हिजाब विवाद की एंट्री हो गई है। गुना ज़िले में कैंट के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिजाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली टीचर को हटा दिया गया है।बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ छोटी-छोटी छात्राएं हिजाब पहने नजर आ रही हैं। कुछ छात्राएं विशेष समुदाय की ड्रेस पहन हुए दिखाई दे रही हैं। सभी ने हिजाब भी पहना हुआ था। प्रस्तुति के दौरान छात्राएं नमाज पढ़ने जैसे पोज में भी दिखाई दे रही थीं। उनके सामने स्कूल के दूसरे छात्र भी मौजूद हैं। इस वीडियो पर एबीवीपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जानकारी मिलते ही अभाविप के कार्यकर्ता कैंट स्थित स्कूल में पहुंच गए और धरना देते हुए प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली। हालांकि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कब आयोजित किया गया था, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन वीडियो को देखकर छात्र संगठन उग्र हुआ है।स्कूल में हंगामे की खबर के बाद तहसीलदार और कैंट टीआई भी मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल हंगामा शांत हुआ। नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की प्रिंसिपल को हटा दिया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली टीचर को भी स्कूल से हटा दिया गया है। स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि प्रदेश के दमोह के स्कूल में भी हिजाब का मामला सुर्खियों में रहा था।