सिंगरौली जिला एवं सत्र न्यायालय बैढन में कलेक्टर जिला-सिंगरौली अरुण कुमार परमार के मुख्य आतिथ्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मायाराम विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में विधिक साक्षरता सिविर (लीगल एड क्लीनिक) जिसकी थीम “ हम आपकी क्या सहायता कर सकते है ? का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सिंगरौली जिले के पुलिस अधिक्षक मो० यूसुफ़ कुरैसी , एवं बतौर वक्ता श्री आर.एन.चाँद ( प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीस ) , श्री अभिषेक सिंह श्री अतुल सेन ( जिला विधिक सेवा अधिकारी ) एवं जिला एवं सत्र न्यायालय बैढन से कई अधिवक्ता गण उपस्थित रहे | इस अवसर पर मायाराम विधि महाविद्यालय से प्राध्यापक श्री विक्रान्त सिंह एवं LL.B. III Year से 15 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे|वर्तमान समय में समाज में फ़ैल रहे अपराध को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जागरूकता लाने का कार्यक्रम साथ ही हमें अपने अधिकार और कानून को जानने समझने का कार्यक्रम था |