कोरोना कफ्र्यू: शहर के व्यस्ततम बाजार में पड़ा सन्नाटा कुदरत के इस वैश्विक महामारी से हर कोई हलाकान

कोरोना कफ्र्यू: शहर के व्यस्ततम बाजार में पड़ा सन्नाटा
कुदरत के इस वैश्विक महामारी से हर कोई हलाकान,

 

 

कफ्र्यू के अलावा बैढऩ के काली मंदिर व तुलसी मार्ग में हमेशा बनी रही चहल पहल,लेकिन अब…

सिंगरौली 6 मई। कुदरत के इस खेल से हर कोई हैरान, परेशान है। कुदरत ने ऐसा महामारी का ताण्डव दिखाया है कि शहर के गलियों में दिनमान में भी सन्नाटा छाया हुआ है। जिला मुख्यालय बैढऩ के तुलसी मार्ग एवं काली मंदिर मार्ग ऐसा बाजार है जहां कफ्र्यू के अलावा सन्नाटा जैसे हालात नहीं थे, लेकिन इन दिनों यहां का नजारा देखकर हर कोई चिंतित है।
दरअसल कोविड-19 वैश्विक महामारी छोटे-बड़ों सबको हिलाकर रख दिया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण चिंताजनक है और मौतों का सिलसिला अभी जारी है। कोरोना वायरस शहर से लेकर गांवों में पैर पसार चुका है। बावजूद इसके पुलिस, राजस्व एवं अन्य अधिकारी इस महामारी पर काबू पाने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों कोरोना कफ्र्यू के चलते बैढऩ के तुलसी मार्ग, कॉली मंदिर, मस्जिद मार्केट को सबसे भीड़भाड़ स्थान माना जाता है। लेकिन इन दिनों यहां दिनमान में भी सन्नाटा पसरा रहता है। गुरूवार की दोपहर इसी तरह का नजारा उक्त मार्गों में देखने को मिला जहां लोगबाग सोचने को मजबूर हो गये।
०००००००
लॉकडाउन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मोरवा पहुंचा प्रशासनिक अमला 6 मई। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं। सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजीव रंजन मीना के साथ अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, निगमायुक्त आरपी सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला अलसुबह ही मोरवा पहुँचा। जहाँ पूर्व से ही संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस बल के साथ भ्रमण कर रहे एसडीओपी राजीव पाठक ने कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद आला अधिकारियों ने बस स्टैंड समेत बाजार एवं सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा आ जाए रहे राहगीरों से घरों से निकलने का कारण पूछा गया। वही लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी गई। तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा अंतरराज्यीय सीमा खनहना चेक पोस्ट पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। यहां उन्होंने सुरक्षा में तैनात प्रहरियों को सीमा पर पूरी तरह पाबंदी बनाए रखने की हिदायत भी दी। वहीं चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों के भोजन की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे औद्योगिक एवं ओबी कंपनियों के वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया।