लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार लोगों विरूद्ध की गई कार्रवाई।
चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान एवं लालमणि साकेत के द्वारा पुलिस पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने में तत्परता से थाना क्षेत्र के कस्बा से लेकर देहातों तक लगातार राउंडिंग की जा रही है जिसके चलते चितरंगी क्षेत्र में भी लॉकडाउन असर देखा गया।तो लोग भी कोरोना के बढ़ते ग्राफ की चैन को तोड़ने में अपनी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
थाना प्रभारी डीएनराज ने बताया कि लॉकडाउन का शख्ती से पालन कराया जा रहा है तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जा रहीहै जिसमें क्रमश: विक्रम द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी नौगई वीरेंद्र कुमार जयसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी बसाही अनिल द्विवेदी उम्र 32 वर्ष निवासी खुरमुचा विनय द्विवेदी उम्र 28 वर्ष निवासी खुरमुचा के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 188 IPC की उप धारा 51(a) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही हुई है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विशेषर साकेत प्रधान रक्षक आलोक चतुर्वेदी आरक्षक ऋषि सिंह सतीश वास्के शामिल रहे।