सावन मास के सातवें सोमवार की अल सुबह से ही शिव मंदिरों में शिवभक्त पूजा-पाठ, हवन करने के लिए पहुंचने लगे। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो गए। दरअसल आज सातवें सोमवार पर शिवधाम मंदिर बैढऩ, प्राचीन मंदिर पचौर, नगर निगम कालोनी सहित एनटीपीसी विंध्याचल परिसर में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था। भगवान भोलेनाथ को जल, फूल, बिल्वपत्र, धतूर, मदार चढ़ाकर विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना किए। वहीं शिव मंदिरों में महामृत्युंजय जप, रूद्राभिषेक, हवन, कीर्तन के अनुष्ठान किए गए। शिवधाम मंदिर बैढऩ में मंदिर के महाप्रबंधक डॉ एनपी मिश्रा के सानिध्य में अनेकानेक भक्तों द्वारा भूत भावन भोलेनाथ एवं नाग देवता का पूजन अर्चन एवं कुछ भक्तजनों द्वारा रूद्राभिषेक कर पूर्ण लाभ अर्जित करते हए मनोकामना के लिए भगवान भोलेनाथ का माथा टेकते हुए आशीर्वाद मांगा।