अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली को बरगवां पुलिस ने पकड़ा

अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मोहम्मद युसूफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कृष्ण कुमार पाण्डेय एसडीओपी सिंगरौली, के मार्गदर्शन पर बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह को अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त करने में कामयाबी मिली है। शनिवार को रात्रि गस्त के दौरान मूखविर से सूचना मिली की ग्राम चिनगीटोला काचन नदी तरफ से अवैध रेत लोड कर बिक्री हेतु कुछ ट्रेक्टर जा रहे हैं। जो सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना स्टाफ एवं मौके के साक्षीगण के साथ रवाना हुआ, तो समय करीबन 01.20 बजे रात्रि दादर तिराहा के पास आते हुए दो ट्रेक्टर देखे, जिन्हे नाका बंदी कर रोक कर चेक किया गया तो उनमें लगी हुई ट्रालियो मे प्रत्येक मे 2.5 घन मीटर रेत लोड होना पाया गया। जिनके संबंध में किटपास (टीपी) की जानकारी चाही गई। किन्तु ट्रेक्टर चालको द्वारा कोई वैध किटपास का होना नहीं पाया गया। जिस पर दोनो ट्रेक्टर को ट्राली मय रेत लोड के जप्त कर बरगवां थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया जिसमें एक बिना नम्बर के पावर ट्रैक कम्पनी का ट्रैक्टर के नीले सफेद रंग की ट्राली में करीबन 2.5 घन फिट रेत कुल कीमती 5 हजार के चालक अनिल कुमार खैरवार पिता आरोपी अनिल कुमार खैरवार पिता बुन्दू प्रसाद खैरवार उम्र 22 वर्ष निवासी चिनगीटोला थाना बरगवां एवं ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 6122 की ट्राली में करीबन 2.5 घन फिट रेत कीमती 5 हजार रुपये, के गोलू कोल पिता विजय कोल उम्र 22 वर्ष निवासी पडरी थाना मोरवा के विरूद्व क्रमश अपराध क्र0 644/2023 एवं 645/2023 धारा 379,414 ता0हि0 एवं 4/21 खान अधि() तथा 18(1) म0प्र0 खनिज नियम कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, अनिल मिश्रा, पकंज सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार विश्वकर्मा, रामनाथ सिंह, आरक्षक गणेश सिंह, औरीश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।