बेकाबू यात्री बस एवं ट्रैक्टर के आमने सामने हुई सीधी भिड़ंत

लंघाडोल थाना क्षेत्र बिंदुल एवं पोंड़ीपाठ के मध्य सड़क मार्ग में बेकाबू ट्रैक्टर एवं यात्री बस के बीच शनिवार को करीब 11.30 बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें ट्रेक्टर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक बड़ा हादसा भी टल गया। हालांकि इसमें चार सवारियों को मामूली चोटे आयीं। राहुल बस सर्विस बैढऩ से लंघाडोल जा रही थी।
घटना के संंबंध में लंघाडोल थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार के अनुसार राहुल बस सर्विस क्र.एमपी 66 पी 0161 बैढऩ से लंघाडोल जा रही थी कि शनिवार के दिन करीब 11.30 बजे बिंदुल एवं पोंड़ीपाठ के मध्य सामने से तेज गति में आ रहा महिन्द्रा टै्रक्टर वाहन क्र.एमपी 66 जेडए 9587 के बीच सड़क में सीधी भिड़ंत हो गयी। जिसमें बस में तकरीबन दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। जिसमें चार यात्रियों को हल्की चोटे आयी हैं। वहीं बेकाबू टै्रक्टर को रघुनंदन सिंह गोंड़ चला रहा था। इस घटना में टै्रक्टर इंजन एवं बस क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि बड़ा हादसा टल गया है। घटना की खबर मिलते ही मौके से पुलिस पहुंच गयी। इधर सूत्र बता रहे हैं कि इस घटना में चार मुसाफिरों को हल्की चोटें आयीं जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया।