कर्फ्यू का सतत पालन कराने कलेक्टर सहित पूरा अमला उतरा सड़कों पर, जाना मोरवा क्षेत्र का हाल
सिंगरौली जिले में संक्रमण की चेन रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रत्येक दिन प्रशासनिक अधिकारी स्वयं कस्बा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। सोमवार शाम मोरवा पहुंचे *जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त* क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। इस दौरान अकारण घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन पर चलानी कार्रवाई भी करवाई। *जिला कलेक्टर के साथ एसडीओपी राजीव पाठक* स्वयं पुलिस बल के साथ क्षेत्र के भ्रमण में जुटे रहे। सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मोरवा बाजार का पैदल भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान कुछ दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उसे सील भी किया गया। वहीं कुछ लोगों के चालान काट कर उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई ,साथ ही बेकरी की दुकान को सील किया।