सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने किया बरगवां एवं सरई थाने का औचक निरीक्षण

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने किया बरगवां एवं सरई थाने का औचक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा थाना बरगवां एवं थाना सरई ​का औचक निरीक्षण किया गया।
एस पी बिरेंदर सिंह द्वारा बीती रात को थाना बरगवां एवं थाना सरई के औचक निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ से रूबरू होकर उनके कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान हवालात, मालखाना एवं जप्ती माल का निरीक्षण किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नवीन बीट सिस्टम के तहत आरक्षक/प्रधान आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों को बीट का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी जाने की समीक्षा की गई।
उपरोक्त दोनों थानों के सी. सी. टी. एन. एस. सिस्टम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई। अपराध रजिस्टर, संमस/वारंट रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन किया जाकर परिलक्षित कमियों की पूर्ति हेतु एवं शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। लंबित समस्त प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक समझाइश दी गई। साथ ही थानों में संचालित उर्जा महिला हेल्प डेस्क भवन का निरीक्षण किया गया एवं महिला हेल्प डेस्क द्वारा की गई कार्यवाही का अध्ययन किया गया एवं निर्देश दिये गये।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्र जमा कराये जाने, थाना क्षेत्रांतर्गत नाका बंदी प्वाइंटस पर लगातार चैकिंग कराये जाने, पूर्व पंचायत चुनावों में गडबड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने व गुण्डा/बदमाशों पर सतत् निगरानी रखने हेतु हिदायत दी गई। निर्वाचन को देखते हुए ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रखने एवं अवैध शराब की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश ​दिये गये।