कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की बहुती परियोजना के निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करें – कमिश्नर

कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की बहुती परियोजना के निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करें – कमिश्नर

रीवा : मंगलवार, नवम्बर 4,

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि बहुती परियोजना के शेष निर्माण कार्य को 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करें, जिससे किसानों को जनवरी माह से सिंचाई के लिए पानी दिया जा सके। इसमें तीन स्थानों पर नहरों के सीपेज तथा नहर की शुरूआत से 18वें किलोमीटर तक के कार्य प्राथमिकता से पूरे कराएं। निर्माण एजेंसी अतिरिक्त संसाधन और मजदूर लगाकर तेजी से कार्य पूरा करे। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की बाधा आने पर तत्काल उसे दूर करें।

                कमिश्नर ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय से समन्वय बनाकर भू-अर्जन के प्रकरण निराकृत करें। त्योंथर फ्लो परियोजना के कार्यों में तेजी लाएं। बहरी नहर परियोजना में 25.4 किलोमीटर लम्बाई में नहर का निर्माण किया जा रहा है। एसडीएम सिहावल इसके भू अर्जन के सभी प्रकरण एक माह में निराकृत करें। दौरीसागर बांध निर्माण के लिए वन विभाग को वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू कराएं। बैठक में कमिश्नर ने कलेक्टर मैहर, कलेक्टर सीधी तथा एसडीएम रामनगर को भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता जल संसाधन एके डेहरिया ने बताया कि बहुती नहर की कुल लम्बाई 97 किलोमीटर है। इसमें कुल स्वीकृत 36 में से 32 कार्य पूरे हो गए हैं। शेष कार्य 15 दिसम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे। भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एसडीएम कार्यालय जाकर प्रयास करेंगे। निर्माण कार्यों में वर्षा के कारण एक माह की देरी हुई है। अब सभी कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी, कार्यपालन यंत्री बीपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री एसएन त्रिपाठी तथा सीधी और सतना के कार्यपालन यंत्री एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।