पंचायत चुनाव के मद्देनजर मोरवा पुलिस ने की ग्रामीणों से वार्ता आदर्श आचार संहिता समेत साइबर अपराधों के विषय में दी जानकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सक्रिय होकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जुटा हुआ है। इसी क्रम में मोरवा पुलिस द्वारा ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को आदर्श आचार संहिता के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की जा रही है। सोमवार शाम *एसडीओपी राजीव पाठक एवं नगर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने *ग्राम खिरवा एवं अजगुड़* का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही जिले में प्रभावसील धारा 144 के दौरान किसी भी प्रकार के डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र न बजाने की अपील की। बैठक के दौरान पिछले 6 माह में किसी व्यक्ति के ऊपर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को संजीदगी से लेते हुए मौके पर ही बंधपत्र भरवाया गया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को साइबर संबंधी अपराध के विषय में सचेत करते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा ग्रामीणों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर झांसा देकर पैसे ठगे जाते हैं। अतः कभी भी मोबाइल पर अपनी निजी एवं बैंक संबंधी जानकारियां साझा ना करें। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को भी सुन तत्काल निवारण करने की कोशिश की। जहां एक वृद्ध महिला को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने पर तत्काल एसडीएम एवं सरपंच से आवश्यक औपचारिकता पूरी कर बुजुर्ग महिला को वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु आश्वस्त किया गया।