सिंगरौली कांग्रेस पार्टी का ज्ञनेन्द द्बिवेदी जिला अध्यक्ष वनाऐ जाने वधाई का लगा तांता

सिंगरौली कांग्रेस पार्टी का ज्ञनेन्द द्बिवेदी जिला अध्यक्ष वनाऐ जाने वधाई का लगा तांता

सिंगरौली (कीर्ति प्रभा) 22 मई जिला कांग्रेस पार्टी की कमान सिंगरौली सीधी जिले के चर्चीत चेहरा और सर्वहारा वर्ग में लोकप्रियता रखने वाले ज्ञानेंद्र द्बिवेदी को सिंगरौली जिले की कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई इस नियुक्ति से सिंगरौली जिले में कांग्रेस पार्टी अव मजवुती की अग्रसर होने की चर्चा है वहीं वधाई देने वालों में देवसर से कौशल पाण्डेय प्रणव पाठक बिरेंद्र पाठक जोखन सिंह सत्तार वक्स हनीम बक्स लल्ला प्रसाद वैस करतार नाथ द्बिवेदी रामलल्लू शुक्ला भगवान दास गुप्ता मिश्रीलाल गुप्ता के द्बारा वधाई दी गई। आगामी नगर पालिक निगम तथा ग्राम पंचायतों के चुनावों के मद्देनजर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी को सिंगरौली ग्रामीण का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री द्विवेदी की नियुक्ति से कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। ज्ञात हो कि तिलकराज सिंह के निधन के बाद सिंगरौली कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष का पद खाली हो गया था। लम्बे समय से कांग्रेसियों को इंतजार था कि ग्रामीण जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हो जिससे पार्टी को एक नयी दिशा मिले।