कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क मार्ग का निर्माण करायें: कलेक्टर

कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क मार्ग का निर्माण करायें: कलेक्टर
कलेक्टर ने कोल कंपनियों को दिया सख्त निर्देश, कलेक्टर की अध्यक्षता में कोल ट्रन्सपोर्टरो के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

सिंगरौली कलेक्ट्रोरेट सभागार में आज दिन सोमवार को विधायक रामनिवास शाह के विशेष उपस्थिति एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता एवं एसपी के मौजूदगी में ट्रांसपोर्टरों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने पर विशेष रूप से चर्चा कर समीक्षा की गई।
बैठक में सड़क सुरक्षा निधि के संबंध में चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि एमएसएमई मद बनाकर राशि जमा कराई जाये तथा आकस्मिक रूप से घटनाओं सहित अन्य पर संबंधित को राहत राशि प्रदान की जा सके। वही जिले की सुरक्षा क्रियाकलापो के निगरानी के संबध में चर्चा की गई तथा निर्देशित किया कि कोल कम्पनियां अपने कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क मार्ग का निर्माण करायें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा शासन की सड़को से यदि परिवहन किया गया तो जो सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उसका सुधार करे एवं यदि किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित कोल परिवहन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीडिंग करना कन्वाय के माध्यम से परिवहन न करना निर्धारित रूट पर परिवहन न करना एवं नशे की हालत में ड्राईविंग करना पाया गया है। जिसके लिए समय-समय पर संबंधित कम्पनियां अपने चालको स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित परिवहन गाईड लाईन का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने आरटीओ एवं यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि एक टीम गठित करे जो कोल वाहनो का निरीक्षण करे, मापदण्ड के अनुसार परिवहन किया जा रहा है कि नही यदि वाहन ओवर लोड एवं निर्धारित गति का पालन करते हुये नही पाये गये तो इनके विरूद्ध कार्यवाही करे। साथ ही ब्लैक स्पाटो का पहचान कर उनका सुधार कर स्पीड लिमिट सूचना पटल भी लगाए। जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, आरटीओ बिक्रम सिंह राठौर, माईनिंग अधिकारी आकांक्षा पटेल, यातायात प्रभारी सहित ट्रन्सपोर्ट कम्पनियों के ट्रन्सपोर्टर मौजूद रहे।