जियावन पुलिस ने हत्या के आरोपी को आखिर कार गिरफ्तार कर भेजा जेल के सलाखो मे

जियावन पुलिस ने हत्या के आरोपी को आखिर कार गिरफ्तार कर भेजा जेल के सलाखो मे

सिंगरौली (कीर्ति प्रभा) 23 मई सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटार के ग्राम चदैनिया के टोला सतपहरी में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से कई लोगों के सामने जवरजस्त प्रहार करके हत्या कर दी धटना के संबंध में वताया गया की 20 मई की दरम्यानी रात को आरोपी सराब के नसें धुत्त होकर अपने बड़े भाई के पास गया जहां पर की लोग भी बैठे थे किन्तु धात लगाकर अपने बड़े भाई के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिसमें थाना जियावन में अपराध क्रमांक 268/22 धारा 302, ताहि,
नाम गिरफ्तार आरोपी – 1. संतोष कुमार कोल उर्फ लाला कोल पिता बसंत लाल कोल उम्र 36 वर्ष निवासी सतपहरी थाना जियावन

विवरण:- दिनाक 21/05/22 को थाना जियावन में आवेदक रामलाल कोल पिता बसंतलाल कोल उम्र 43 वर्ष निवासी सतपहरी की रिपोर्ट पर से् दिनांक 21/05/2022 को मर्ग कायम की गई थी मर्ग जांच पर से आरोपी द्वारा मृतक सोभनाथ कोल की धारदार हथियार से हत्या कर देने से आरोपी के विरुद्ध अप. क्र 268/22 धारा 302 ता. हि. का मामला पंजी बध्द किया गया है घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी जो आरोपी को गिरफ्तारी कार्यवाही करने की निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम के साथ मे दबिश देकर दिनांक23/05/2022 को आरोपी संतोष कुमार कोल दबोच लिया जिससे पूँछताछ कर गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक कपूर त्रिपाठी उनि प्रदीप सिंह एन.पी.तिवारी,सउनि राजेश शुक्ला सुरेश वर्मा, प्र.आर.आशीष,गुलाब,अनिलसिंह,राजबहोर,सुरेश सोनी, आर. यशपाल , विपुल, प्रवीण,गौतम, शिवभान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही है !