नगर बस सेवा में महज 8 किलोमीटर का लिया जा रहा 30 रुपये भाड़ा 1—परिचालक नहीं देते टिकट मांगने पर करते हैं विवाद

नगर बस सेवा में महज 8 किलोमीटर का लिया जा रहा 30 रुपये भाड़ा
1—परिचालक नहीं देते टिकट मांगने पर करते हैं विवाद

सिंगरौली (कीर्ति प्रभा) 23 मई सिंगरौली जिले में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए नगर बस सेवा का संचालन किया गया है परंतु इन दिनों नगर बस सेवा में खुली लूट शुरू हो गई है. महज 08 किलोमीटर दूरी के लिए 30 से ₹50 रुपये भाड़ा लिया जा रहा है। जब से पेट्रोल डीजल तथा खाद्य तेलों के दाम बढ़े हैं मुनाफाखोरी द्वारा इसका जमकर फायदा उठाया जा रहा है. महंगे डीजल की दुहाई देकर मनमानी भाड़ा वसूल किया जा रहा है . बैढन से जयंत के लिए 50 से 80 रुपये तथा माजन मोड़ से जयंत का भाड़ा 30 से 50 रुपये लिया जा रहा है . वही बैढन से मोरवा का 100 रुपये भाड़ा वसूल किया जा रहा है. मनमानी का आलम यह है कि जब बस सवारियों द्वारा टिकट मांगा जाता है तब परिचालको द्वारा सवारियों के साथ बदतमीजी की जाती है. एक सवारी ने बताया कि वह नगर बस सेवा क्रमांक mp 66 p 1418 में सोमवार दोपहर माजन मोड़ से बैठा जब वह जयंत पहुँचा तो उससे 30 रुपये भाड़ा मांगा गया. सवारी द्वारा टिकट मांगने पर परिचालक द्वारा बदतमीजी किया गया. नगर निगम द्वारा संचालित बस में जिस तरह से मनमानी की जा रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राइवेट बस व ऑटो किस दर से भाड़ा वसूलते होंगे . इस सब के बीच जिम्मेदार आरटीओ तथा यातायात विभाग आंखों पर पट्टी बांध कर कार्य कर रहे हैं.