गढ़वा पुलिस ने किया जन जागरुकता शिविर का आयोजन 

गढ़वा पुलिस ने किया जन जागरुकता शिविर का आयोजन

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में थाना गढ़वा अंतर्गत उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में जन जागरुकता शिविर लगाकर चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारियों द्वारा अपराधों से सुरक्षा, बचाव हेतु लोगों को जागरुक किया गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना गढ़वा के उत्तरप्रदेश के बॉर्डर के ग्राम पोंडी में बीट प्रभारी उनि बीए बंसल एवं सउनि रामनिवास द्विवेदी व थाना स्टाफ के साथ शिविर का आयोजन किया गया तथा वहीं उत्त्तर प्रदेश के बॉर्डर के ग्राम बरवाडीह चौकी क्षेत्र नौडिहवा के प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत कैम्प लगाकर लोगों जागरुक किया गया। जिसमें महिला अपराध,किशोर वय बच्चों बच्चियों के साथ होने वाले अपराध से बचाव के बारे में विधिक जानकारी दी गयी।
साइबर अपराध से होने वाली ठगी से बचने के तरीके समझाए जाकर जागरूक किया गया।
रोड एक्सीडेंट से बचाव व घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाने में नेक नागरिक(गुड सेमिरटन) को पुरस्कृत करने की शासन की योजना के बारे में बताया गया।रोड एक्सीडेंट बाहुल्य स्थान ( ब्लैक स्पॉट) को ग्रामीणों के साथ जाकर चिन्हित किया गया. संकेतक का बोर्ड लगाने बाबत पत्र संबंधी विभाग को लिखा जाकर आग्रह किया गया की एक सप्ताह में रेडियम प्रदीप्त बोर्ड लगवाए।
ST/SC समाज के लोगों के हित में बने कानून की जानकारी दी गई।
ST/SC समाज के लोगों के सहायतार्थ राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर14566 का प्रचार किया गया।
किसी भी तरह के अपराध घटित होने की सूचना तत्काल बीट सिस्टम में थाने या बीट प्रभारी बीट कॉन्स्टेबल को देने हेतु सबके नंबर नोट कराए गए।जिससे आसूचना संकलन ब्यवस्थित हो। गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी प्रभारी प्रभारी तथा बीट प्रभारियों द्वारा व पुलिस स्टाफ के सहयोग से जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्ष्रेत्र के गणमान्य नागरिक और महिला पुरुष,बच्चियां कुल करीब 50 लोग शामिल रहे।
उपस्थित लोगो को महिला अपराध गुड टच बैड टच, साइबर अपराध, ST/SC एक्ट की जानकारी के साथ नए नियमों के बारे में बताया गया।रोड सेफ्टी,हेलमेट के प्रयोग,ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता के बारे में बताया गया।किसी भी व्यक्ति के दुर्घटग्रस्त होने पर तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल पहुंच कर अच्छे व नेक नागरिक बनने के बारे में समझाया गया।इस प्रकार गुड सेमिरटन बनने पर शासन द्वारा 5000 ₹ राशि नकद इनाम दिलाये जाने के बारे में बताया गया।