धर्म गुरूओ के साथ बैठक आयोजित
त्योहारो का सर्वजनिक रूप से नही होगा आयोजन
सिंगरौली 14 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह के उपस्थिति मे धर्म गुरूओ के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित धर्म गुरूओ का स्वागत करते हुये कहा कि आप सबका सदैव सहायोग प्राप्त हुआ है। आगे भी आप सबका सहायोग मिलता रहे। करोना संक्रमण की स्थिति लगातार बड़ रही है। इसे रोकने के लिए आपसब के सहायोग की आवष्यकता है। जिससे आम लोग सामाजिक दूरी के नियमो का पालन कर सके। साथ ही मास्क के साथ अत्यन्त आवष्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित धर्म गुरूओ से सुझाव लेने के पश्चात कहा कि इस संकट काल एवं महामारी को रोकने के लिए किसी भी त्योहार का आयोजन सर्वजनिक रूप से नही किया जाये। साथ ही आपसब के माध्यम से यह संदेश जाये कि अपने घरो मे त्योहारो को मनाये। जिससे हम सब इस जंग को जीत सके। वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा कहा गया कि जिले मे तीव्र गति से करोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है इसे रोकने के लिए सभी व्यवस्थाये जिला प्रषासन द्वारा की गई है आप सब अपना सहयोग प्रदान करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, सीएसपी देवेष पाठक, थाना प्रभारी बैढ़न थाना प्रभारी विन्ध्य नगर, थाना प्रभारी नवानगर सहित सभी धर्मो के धर्मगुरू उपस्थित रहे।